ISRO आज लॉन्च करेगा सबसे भारी रॉकेट GSLV MK 3D1
ISRO आज लॉन्च करेगा सबसे भारी रॉकेट GSLV MK 3D1
Bhasha | Updated: Jun 05, 2017 13:34 IST
भारत के सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी एमके थ्री का श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपण के लिए 25 घंटे से अधिक की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ISRO का यह रॉकेट संचार उपग्रह जीसैट-19 को लेकर जाएगा। जीएसएलवी एमके थ्री-डी 1 रॉकेट को सोमवार शाम 5 बजकर 28 मिनट पर यहां से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लांच पैड से उड़ान भरना है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कहा, ‘‘GSLV MK 3D-1 के प्रक्षेपण के लिए 25 घंटे से अधिक की उल्टी गिनती अपराह्न तीन बजकर 58 मिनट पर शुरू हुई।’’ इसरो अध्यक्ष एस एस किरण कुमार ने कहा कि मिशन महत्वपूर्ण है, ‘‘क्योंकि यह अब तक का सबसे भारी रॉकेट और उपग्रह है जिसे देश से छोड़ा जाना है।’’
उन्होंने यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘जीएसएलवी एमके थ्री-डी 1 और जीसैट-19 मिशन के लिए सारी गतिविधियां चल रही हैं। कल शाम पांच बजकर 28 मिनट पर हम प्रक्षेपण की उम्मीद कर रहे हैं।’’ अब तक 2300 किलोग्राम से अधिक वजन के संचार उपग्रहों के लिए इसरो को विदेशी लांचरों पर निर्भर करना पड़ता था। जीएसएलवी एमके थ्री-डी 1 4000 किलोग्राम तक के पेलोड को उठाकर भूतुल्यकालिक अंतरण कक्षा (जीटीओ) और 10 हजार किलोग्राम तक के पेलोड को पृथ्वी की निचली कक्षा में पहुंचाने में सक्षम है। कल के मिशन में वाहन के उड़ान भरने के बाद अपराह्न चार बजकर 20 मिनट पर जीसैट-19 को जीटीओ में प्रक्षेपित करने का कार्यक्रम है।
ReplyDeletehello guys,have you ever wondered what your spouse is doing behind you?i was able to get proof that my ex husband was cheating on me through the help of a good soul which was referred to me by Mrs Jane.i messaged him and to my greatest surprise he's real and he got me result in less minutes,he's a great professional ,applause for him always as i told him i will let the world know him,do you have any problem spying on someone,track a cheating spouse,hack into text messages and phone calls,bank statement hacks and criminal records erased also you can boost your school grade,hack into whats' app,facebook,viber,emails,gmail and whatsoever related to hacking or your trying to get into a phone without the owner's consent,he's an expert and won't ever fail you. contact hackdigg at g mail dot com or text his number +15186284630 ,also you can text him on whats app or call him with this number on what's app +15185049376 and let him know i referred you.for sure he will help you.
Email:hackdigg at gmail dot com
Text num:+15186284630
what's app num:+15185049376
tell him Roseline referred you.